कैमूर में हथियार तस्करी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, हजारों कारतूस बरामद

बिहार के कैमूर जिले में हथियार तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिहार STF की विशेष टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर कैमूर और नालंदा जिला पुलिस के सहयोग से एक साझा अभियान चलाया। इस अभियान के तहत देर रात छापेमारी कर दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए। रविवार को कैमूर एसपी हरि मोहन शुक्ला ने प्रेस वार्ता में इस कार्रवाई की जानकारी दी।
कार में छिपा था जिंदा कारतूस का जखीरा
सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार, कारतूस की यह बड़ी खेप उत्तर प्रदेश से बिहार शरीफ लाई जा रही थी। STF की टीम ने सबसे पहले स्थानीय पुलिस को सूचना दी और संयुक्त रूप से चेकपोस्ट पर निगरानी शुरू की। तलाशी के दौरान एक सफेद रंग की कार को रोका गया जो उत्तर प्रदेश से आ रही थी। जांच में कार से भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

गिरफ्त में आए यूपी और बिहार के दो युवक
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान औरैया (उत्तर प्रदेश) निवासी 38 वर्षीय शत्रुघ्न शर्मा और नालंदा (बिहार) निवासी 25 वर्षीय कुमार अभिजीत के रूप में हुई है। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बरामद कारतूसों में 8 एमएम के 2,950 पीस और 315 बोर के 750 जिंदा कारतूस शामिल हैं, जिन्हें 60 प्लास्टिक पैकेटों में रखा गया था।
नालंदा में भी बरामद हुआ हथियारों का जखीरा
पुलिस जांच में फिलहाल दोनों आरोपियों का कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है, लेकिन अभिजीत कुमार के पारिवारिक संबंधों की जांच की जा रही है। साथ ही, इसी गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के पास से नालंदा में भी बड़ी मात्रा में कारतूस और हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये हथियार और कारतूस किन लोगों को पहुंचाए जा रहे थे और इनका इस्तेमाल किस उद्देश्य के लिए होना था।