Movie prime

गया में आशा स्पीच एंड हियरिंग क्लिनिक के 10 वर्ष पूरा होने पर मनाया गया उत्सव, बच्चों के बीच बांटी गई पाठ्य सामग्री

 

गया शहर के एपी कॉलोनी स्थित आशा स्पीच एवं हियरिंग क्लिनिक का दस वर्ष पूरा होने के अवसर पर वार्षिक उत्सव के रूप में मनाया गया। इस दौरान केक काटकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। मौके पर क्लिनिक से जुड़े कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। साथ बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री भी बांटे गए।

वहीं मौके पर क्लिनिक का निर्देशक अभिषेक रंजन ने बताया कि विगत 10 वर्षों से क्लीनिक में सुनाई से संबंधित जांच, कान की मशीन, स्पीच थेरैपी, ऑक्युपेशनल थेरेपी, स्पेशल एजुकेशन की सुविधा दी जाती है। अलग-अलग विशेषज्ञ अपना योगदान देते रहे हैं। वहीं आज क्लिनिक का दस वर्ष पूरे होने पर वार्षिकोत्सव के रूप में भव्य तरह के कार्यक्रम आयोजित किया गया। थेरेपी से जुड़े बच्चों के बीच मिठाइयां, पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया। इसके अलावा क्लीनिक से जुड़े सभी कर्मियों को निर्देशक की तरफ से सर्टिफिकेट, ट्राफी व अन्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर आशा स्पीच एवं हियरिंग क्लिनिक की टीम मौजूद रहे।

tasweer

photo