Movie prime

मुजफ्फरपुर में DRI की टीम को मिली बड़ी सफलता, राजधानी एक्सप्रेस से 66 किलो अफीम और एक किलो सोना बरामद

 

बिहार के हाथ लगी हैं. टीम ने राजधानी एक्सप्रेस से  सोना और अफीम की बड़ी खेप के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया है. DRI की टीम ने 3 तस्करों को पकड़ा है, जो राजस्थान निवासी बताए जाते है. सभी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन गुवाहाटी से दिल्ली जा रहे थे. तस्करों के पास से 66 किलो अफीम बरामद की गई है, वहीं एक किलो सोना मिला है. दोनों की कीमत 3 करोड़ से अधिक बताई जा रही है.

आपको बता दें कि DRI की टीम ने कोच A2 से एक व्यक्ति के पास से एक किलो सोने के बिस्किट बरामद किये गए, वहीं कोच A7 से दो ट्रॉली बैग और पिट्ठू बैग से 66 किलो अफीम बरामद की गई. DRI की टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है. तीनों आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं. सोने के बिस्किट ले जाने वाले की पहचान बीकानेर के राधेश्याम के रूप में हुई, वहीं अफीम के साथ पकड़ाने वाले दोनों सुभाष और प्रेम प्रकाश जोधपुर के रहने वाले हैं.