Movie prime

Bihar: CNG गाड़ियां खरीदने के लिए बिहार सरकार देगी 7.50 लाख रुपये

 

पटना नगर निगम क्षेत्र में सीएनजी बसों का परिचालन किया जाएगा। परिवहन विभाग ने डीजल चालित मिनी बसों को नए सीएनजी मिनी बसों में प्रतिस्थापन की योजना बनाई है। इस योजना को देखते हुए बिहार सरकार की ओर से अधिकतम 7.50 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा। परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी ने इसकी जानकारी दी। 

मंत्री शीला कुमारी ने बताया कि पटना शहरी क्षेत्र में डीजल की जगह सीएनजी बसों के परिचालन से प्रदूषण में कमी आएगी। लाभुकों का चयन कर अनुदान भुगतान की कार्रवाई के लिए पटना जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है। वहीं परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इच्छुक आवेदक 28 अक्टूबर तक पटना जिला परिवहन कार्यालय में आवेदन कर सकेंगे। आवेदकों की सुविधा के लिए ई मेल की भी सुविधा प्रदान की गई है। बता दें, इस  प्रतिस्थापन के बाद यदि पटना शहरी क्षेत्र में बस चालक डीजल की बस चलाते पकड़े गए तो उन पर कार्रवाई होगी।