Movie prime

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के लोगों को दी बड़ी सौगात, जेपी गंगा पथ फेज-2 का किया उद्घाटन

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के लोगों को बड़ी सौगात दी है. नीतीश कुमार ने आज जेपी गंगा पथ फेज-2 का उद्घाटन किया। इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। सीएम नीतीश ने फीटा काटकर जेपी गंगा पथ फेज-2 का उद्घाटन किया. इसके साथ ही दीघा से मरीन ड्राइव होते हुए गायघाट तक लोग आसानी से पहुंच सकेंगे.

गंगा पथ

आपको बता दें कि जेपी गंगा पथ, जिसे गंगा ड्राइव-वे या मरीन ड्राइव के नाम से जाना जाता है. इसके शुरू हो जाने से लोगों को अशोक राजपथ की भीड़ से बचने में काफी मदद मिलेगी. वैसे पटना का मरीन ड्राइव सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इस सड़क के शिलान्यास से लेकर निर्माण और उद्घाटन तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेहद उत्साहित रहे हैं. यही वजह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को खुद इस सड़क का मुआयना किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया था. वहीं 14 अगस्त यानी सोमवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मरीन ड्राइव फेज 2 का उद्घाटन किया. 

जेपी गंगा पथ वे: बदलेगा मरीन ड्राइव का नजारा, देखकर आप भी कहेंगे वाह क्या  बात है! - jp ganga path waythe view of marine drive will change seeing you  will also