Movie prime

बिहार सरकार के मुख्य सचिव आमीर सुबहानी पारस में एडमिट, हॉस्पिटल में मिलने पहुंचे CM नीतीश

 

बिहार में डेंगू का कहर लगातार जारी है. प्रदेश में डेंगू मरीजों की संख्या 1300 के पार चली गई है. वहीं अब डेंगू की चपेट में मुख्य सचिव आमीर सुबहानी भी लगता है आ गए है. दरअसल पिछले दो दिनों से आमीर सुबहानी बुखार से पीड़ित हैं. अब बुखार होने की वजह से आमीर सुबहानी ऑफिस नहीं जा रहे है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे. 

bihar additional chief secretary home amir subhani coronavirus infected -  बिहार: गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी कोरोना संक्रमित , बिहार  न्यूज

जानकारी के मुताबिक, मुख्य सचिव आमीर सुबहानी को कल देर काफी तेज बुखार आया. उसके बाद उन्हें देर रात ही अस्पताल में एडमिट करवाया गया. बताया जा रहा है कि उन्हें डेंगू की आशंका है. राज्य में फिलहाल डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है. इसके पहले पटना जिलाधिकारी डाॅ.चंद्रशेखर सिंह को डेंगू हुआ था. वह भी पारस में भर्ती हुए थे. 

वैसे डेंगू की बात करे तो 13 सितंबर को कुल 250 डेंगू के मरीज मिले थे. स्वास्थ्य समिति के द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़े बताते हैं कि सितंबर महीने में यह आंकड़ा 1307 है. बात यदि करे साल 2023 की तो अब तक कुल 1582 मरीज डेंगू से संक्रमित हो चुके हैं. पटना मे सबसे अधिक मरीज 79, बेगूसराय मे 26, भागलपुर मे 25, सीवान में 24 और मुंगेर मे 12 मरीज गुरुवार को डेंगू से संक्रमित पाए गए हैं. कुल 226 मरीज हास्पिटल में भर्ती कराए गए हैं.

पूरे बिहार में डेंगू का कहर, मरीजों से भरे हैं अस्पताल-क्लिनिक, भागलपुर में  चार की मौत