Movie prime

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह पर रंगदारी मांगने का लगा आरोप, मुजफ्फरपुर में दर्ज हुई शिकायत

 

मुजफ्फरपुर में सोमवार को बिहार कांग्रेस अध्यक्ष समेत तीन लोगों पर शिकायत दर्ज की गई है. डिज्नीलैंड मेला के सचिव प्रदीप कुमार ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष समेत तीन लोगों पर शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि कांग्रेस के नेता उनसे 10 लाख की रंगदारी की मांग कर रहे हैं. साथ ही उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज भी की है.

कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कहा-विधानसभा में हम ज्यादा सीटों पर चुनाव  लड़ेंगे, नेतृत्व पर जल्द होगा फैसला | Bihar Vidhansabha Election Congress  leader Akhilesh ...

डिज्नीलैंड मेला के सचिव प्रदीप कुमार ने आरोप लगाया कि 9 अप्रैल से 15 जून तक जिला कांग्रेस कमेटी तिलक मैदान मुजफ्फरपुर में मेला लगाना था जिसको लेकर 12 सितंबर 2022 को बिहार प्रदेश कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष मदन मोहन झा के रहते हुए ₹165000 सदाकत आश्रम के पटना स्थित कोष में चेक के माध्यम से जमा किया गया था. जिसके बाद मुजफ्फरपुर के कांग्रेस कार्यालय तिलक मैदान परिसर में डिज्नीलैंड और हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट मेला का परमिशन दिया गया था.

डिज्नीलैंड मेला के सचिव प्रदीप कुमार का आरोप- कांग्रेस नेताओं ने की थी 10  लाख की मांग | Allegations of Disneyland Fair Secretary Pradeep Kumar –  Congress leaders had demanded 10 lakhs ...

इसको लेकर डिज्नीलैंड मेला के सचिव प्रदीप कुमार और जिला के कांग्रेसी अध्यक्ष को पत्र जारी किया गया था और यह कहा गया था कि कांग्रेस कार्यालय के तिलक मैदान कैंपस में यह मेला लगाने की अनुमति दी जा रही है. लेकिन शिकायतकर्ता ने जैसे ही अपना सारा सामान लेकर 60 दिन का परमिशन मिलने के बाद मुजफ्फरपुर पहुंचे तो उनके साथ स्थानीय कांग्रेसी नेताओं और उनके सहयोगियों द्वारा मारपीट की गई गाली गलौज किया गया और 10 लाख रुपए रंगदारी देने की बात कही गई.

इसको लेकर डिज्नीलैंड मेला के सचिव प्रदीप कुमार ने कोर्ट के वकील के के मिश्रा के माध्यम से मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, मुजफ्फरपुर के जिला अध्यक्ष और उनके पुत्र मोहित के खिलाफ रंगदारी और धोखाधड़ी मामले के धारा 323, 341, 384, 406, 409 ,420, 506/ 34 आईपीसी के तहत कोर्ट परिवाद दर्ज कराया मामले में अगली सुनवाई 19 अप्रैल को होगी.