Movie prime

बिहार नगर निकाय चुनाव की तिथियों का हुआ ऐलान, 9 जून को होगा मतदान

 

बिहार में नगर निकाय चुनाव की तिथियों का ऐलान कर दिया गया है. सूबे की राजधानी पटना के मनेर नगर परिषद समेत राज्य के 31 नगर पालिका क्षेत्रों में 9 जून को सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो जाएंगे. मतदान शाम 5 बजे तक होंगे. मतों की गिनती 11 जून को की जाएगी. वहीं 9 मई से 17 मई तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

Nikay Chunav 2023:भाजपा ने गठित की चुनाव संचालन समिति, कार्यकर्ता घर-घर  जाकर संपर्क और संवाद करेंगे - Nikay Chunav 2023: Bjp Constituted Election  Steering Committee - Amar Ujala Hindi ...

आपको बता दें कि 21 जिले के कुल 31 नगरपालिका में चुनाव होने हैं. इनमें नगर निगम के 2, नगर परिषद के 18 और नगर पंचायत के 11 नगरपालिका क्षेत्रों में चुनाव होंगे. लगभग एक महीने बाद यानि 9 जून को मतदान होंगे और मतों की गणना 11 जून को मतदान केंद्रों पर की जाएगी. नोटिफिकेशन के मुताबिक, 18 मई से 20 मई तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं.  24 मई को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटित किया जाएगा.  भारी सुरक्षा के बीच 09 जून को मतदान कराए जाएंगे और 11 जून को वोटों की गिनती की जाएगी.