Movie prime

बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

 

CSBC Bihar Police Constable Admit Card download : केंद्रीय चयन पर्षद, सिपाही भर्ती सीएसबीसी ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि आज एडमिट कार्ड उन्हीं अभ्यर्थियों के जारी हुए हैं जिनकी परीक्षा 7 अगस्त 2024 को है। अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नम्बर या आवेदन नंबर के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर तथा जन्म तिथि डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि एडमिट कार्ड चरणबद्ध तरीके से जारी हो रहे हैं। जिनका एग्जाम 11 अगस्त को है, उनके एडमिट कार्ड 4 अगस्त को, 18 अगस्त की परीक्षा के एडमिट कार्ड 11 अगस्त को, 21  अगस्त की परीक्षा के 14 अगस्त को, 25 अगस्त की परीक्षा के 18 अगस्त को और 28 अगस्त की परीक्षा के एडमिट कार्ड 21 अगस्त को जारी होंगे। इससे पहले 15 जुलाई को सभी अभ्यर्थियों की एग्जाम सिटी और डेट की डिटेल्स जारी हो चुकी है। 

 

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अगस्त माह में छह दिन ही चलेगी। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को होगी। भर्ती परीक्षा सभी छह दिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एक-एक शिफ्ट में होगी। इस बार होम सेंटर नहीं होगा। परीक्षार्थियों को ढाई घंटे पहले यानी 9.30 बजे रिपोर्ट करना होगा। इस भर्ती परीक्षा के जरिए बिहार पुलिस में कांस्टेबल की 21,391 वैकेंसी भरी जाएंगी। आपको बता दें कि 1 अक्टूबर 2023 को बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। पेपर लीक की घटना के बाद केंद्रीय चयन पर्षद ने 1 अक्टूबर की परीक्षा को रद्द कर दिया था और इसके बाद 7 व 15 अक्टूबर को परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था।

 

लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी । प्रश्न-पत्र हल करने के लिए 2 घंटे दिए जाएंगे। कुल 100 प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा। लिखित परीक्षा क्वालिफाइ करने वालों को ही अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। चयन की मेरिट लिस्ट फिजिकल टेस्ट में प्राप्त अंकों से ही बनेगी। इंटरव्यू नहीं होगा। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के आरक्षण के मद्देनजर कोटिवार 5 गुना प्रत्येक कोटि के लिए अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल टेस्ट के लिए किया जाएगा।