गोपालगंज में 7 करोड़ की साइबर ठगी का आरोपी धराया, हरियाणा पुलिस ने मीरगंज से किया गिरफ्तार

बिहार के गोपालगंज जिले में एक बड़ी साइबर ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा की साइबर क्राइम पुलिस और गोपालगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मीरगंज थाना क्षेत्र के खरगी छाप गांव निवासी विशाल उर्फ विवेक को पकड़ा गया। यह गिरफ्तारी 7 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़े मामले में हुई है।
ठगी की शुरुआत कैसे हुई?
हरियाणा के साउथ गुरुग्राम स्थित साइबर थाना में 27 मई 2025 को यह मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता महेश चंद्र उपाध्याय, जो एम3एम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (सेक्टर-66, गुरुग्राम) में कार्यरत हैं, ने बताया कि कंपनी के ICICI बैंक खाते से 6.96 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है।

19 मई को उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था—"मैं रूप बंसल बोल रहा हूं, यह मेरा नया व्यक्तिगत नंबर है, इसे किसी से साझा न करें। मैं मीटिंग में हूं।" आरोपी ने खुद को कंपनी का मालिक रूप बंसल बताकर फर्जी तरीके से भरोसा दिलाया और कंपनी के खाते से 24 बार में यह रकम ट्रांसफर करवा ली।
छानबीन और गिरफ्तारी
मामले की जांच के दौरान जब हरियाणा पुलिस को तकनीकी साक्ष्य मिले, तो एक विशेष टीम को गोपालगंज भेजा गया। मीरगंज पुलिस के सहयोग से आरोपी विशाल को उसके गांव खरगी छाप से गिरफ्तार कर लिया गया।
गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 318(4) और 319 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच का जिम्मा पीएसआई कुलदीप को सौंपा गया है। पुलिस ने आरोपी से जुड़े मोबाइल चैट्स, बैंकिंग लेन-देन के विवरण और अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए हैं।