Movie prime

बिहार लोक सेवा आयोग ( BPSC) ने 69वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, यहां देखे नतीजा

 

बिहार लोक सेवा आयोग ( BPSC) ने 69वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में विभिन्न पदों पर कुल 5299 अभ्यर्थी सफल हुए है. बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने सोशल मीडिया पर सभी उम्मीदवारों को बधाई दीवैसे आप बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक व डाउनलोड कर सकते हैं.

बीपीएससी 69वीं सीसीई 2023 प्रीलिम्स रिजल्ट इस सप्ताह हो सकता है जारी, ऐसे  डाउनलोड करें फाइनल आंसर-की - bpsc 69th cce 2023 prelims result to out soon  at bpsc.bih.nic.in know how to

आपको बता दें कि इस परीक्षा में 73 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है. इस परीक्षा नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान था. प्रारंभिक परीक्षा में तीन प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर एक सही उत्तर का अंक कटा गया है. पहले चार गलत उत्तर देने पर एक सही उत्तर का अंक काटा जाता था. लेकिन अब बीपीएससी ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की शैली को अपनाया है. लिहाजा अब पांच के बदले चार ही विकल्प दिए जाएंगे. 

बता दें इससे पहले आय़ोग ने 28 अक्टूबर को प्रारंभिक परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी की थी. फिलहाल परीक्षा के कट ऑफ की बात करें तो सामान्य़ के लिए यह 91.67, महिलाओं के लिए 84, ईडब्ल्यूएस के लिए 86.67, ईडब्ल्यूएस महिलाओं के लिए 77.67, एससी के लिए 75, एससी फीमेल के लिए 61.33, एसटी के लिए 79.33 एवं एसटी फीमेल के लिए यह 54 अंक रहा.