आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक शुरू, ब्याज दर में कटौती की उम्मीद

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय अहम बैठक बुधवार को मुंबई में आरंभ हो गई है। इस बैठक में देश की मौद्रिक नीति को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे, जिनमें प्रमुख रूप से रेपो रेट यानी नीतिगत ब्याज दरों पर फैसला शामिल है। इस बैठक का निर्णय 6 जून को आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा द्वारा घोषित किया जाएगा।
यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब देश में महंगाई दर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। अप्रैल 2025 में खुदरा महंगाई 3.16 प्रतिशत रही, जो कि मार्च के 3.34 प्रतिशत से कम है। चूंकि यह दर केंद्रीय बैंक के निर्धारित 4 प्रतिशत लक्ष्य से नीचे है, इसलिए अब ब्याज दरों में कटौती की संभावना प्रबल हो गई है।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा बैठक में आरबीआई 50 आधार अंक तक की कटौती कर सकता है, जिससे ऋण व्यवस्था को बल मिलेगा और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यदि आवश्यक हुआ, तो केंद्रीय बैंक 100 आधार अंक तक की कटौती कर सकता है।
गौरतलब है कि फरवरी और अप्रैल 2025 में आरबीआई ने लगातार दो बार रेपो रेट में 25-25 आधार अंकों की कटौती की थी, जिससे यह दर 6.5% से घटकर पहले 6.25% और फिर 6% तक पहुंच गई थी। अब जब महंगाई नियंत्रण में है, तो इस बार की बैठक पर अर्थशास्त्रियों की विशेष नजर बनी हुई है।