बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर का बढ़ा 3 साल के लिए कार्यकाल
Sep 23, 2023, 12:28 IST

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर का कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ा दिया गया है. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी गई है.
अधिसूचना के अनुसार आनंद किशोर को पुनर्गठित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. समिति के सदस्य के रूप में प्रो० शशि प्रताप शाही, कुलपति, मगध विश्वविद्यालय तथा प्रो० ( डॉ०) फैजान मुस्तफा, कुलपति, चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय को नामित किया गया है.
बता दें पिछले 6 साल से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष पद को आनंद किशोर संभाल रहे हैं. इनके कार्यकाल में बोर्ड को एक नई पहचान मिली है. आनंद किशोर का कार्यकाल इसी सितंबर महीने में खत्म होने वाला था. ऐसे में एक बार फिर सरकार ने आनंद किशोर पर विश्वास जताते हुए उनके कार्यकाल को बढ़ा दिया है.