Movie prime

दिवाली और छठ के लिए बिहार जाने वालों की ट्रेनों में भारी भीड़, सूरत रेलवे स्टेशन पर भगदड़, एक की मौत

 

गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. स्टेशन पर भारी भीड़ के चलते भगदड़ मच गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और चार-पांच लोग बेहोश हो गए। घायलों को पास के ही एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया. अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. 

One dead in stampede at Surat railway station | चार से पांच लोग बेहोश हुए,  छठ के लिए यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ - Dainik Bhaskar

जानकारी के अनुसार दिवाली और छठ में बिहार के छपरा जाने वाले यात्रियों की स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ी है. ट्रेनों के जनरल बोगी में बैठने के लिए लोग 24 से 48 घंटे पहले ही रेलवे स्टेशन पहुंच रहे हैं. भीड़ इतनी अधिक है कि टिकट रहते हुए यात्री ट्रेनों में चढ़ नहीं पा रहे हैं. स्टेशन पर अफरा तफरी की स्थिति है. कोई भी ट्रेन स्टेशन पर पहुंच रही है तो उसमें चढ़ने के लिए लोगों में अफरा-तफरी मच जा रही है. इसी दौरान ये हादसा हुआ है. 

वैसे भगदड़ में जान गंवाने वाले मृतक की पहचान वीरेंद्र सिंह के रूप में हुई है. वीरेंद्र बिहार के छपरा के रहने वाले हैं और सूरत में नौकरी कर रहे थे. वीरेंद्र के साथ ही एक महिला समेत अन्य तीन लोग भी भीड़ में फंसकर बेहोश हो गए थे. रेलवे पुलिस ने सभी को CPR देकर 108 एंबुलेंस से पास के ही एक निजी अस्पताल पहुंचाया.