Movie prime

बिहार के 29 IAS अधिकारी मसूरी प्रशिक्षण के लिए होंगे रवाना, प्रशासनिक दक्षता को मिलेगा निखार, यहां देखें पूरी सूची

बिहार सरकार ने प्रदेश के 16 जिलों के जिलाधिकारियों समेत कुल 29 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों को अनिवार्य प्रशिक्षण के लिए मसूरी भेजने का निर्णय लिया है। यह प्रशिक्षण लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में 21 जुलाई से 16 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य अधिकारियों की कार्यक्षमता और प्रशासनिक योग्यता को और अधिक प्रभावशाली बनाना है, ताकि वे अपने दायित्वों का निर्वहन बेहतर ढंग से कर सकें।

प्रशिक्षण का उद्देश्य और आयोजन
यह "फेज-3" अनिवार्य प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुभव प्राप्त अधिकारियों को आधुनिक प्रशासनिक कौशल, नेतृत्व क्षमता और निर्णय लेने की प्रक्रिया में दक्ष बनाने पर केंद्रित है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संदर्भ में सभी नामित अधिकारियों को पूर्व सूचना भेज दी गई है और उनकी उपस्थिति अनिवार्य मानी गई है।

इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रमुख अधिकारियों में राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक पदाधिकारी सुहर्ष भगत, सारण जिले के डीएम अमन समीर, पंचायती राज विभाग के निदेशक प्रशांत कुमार सी.एच., सुपौल के जिलाधिकारी सावन कुमार सहित अन्य वरिष्ठ IAS अधिकारी शामिल हैं।

यहां देखें पूरी सूची: