Movie prime

बिहार का भागलपुर देश का पांचवां सबसे प्रदूषित शहर, पटना में भी प्रदूषण में बढ़ोतरी

 

बिहार के कई शहरों में वायु प्रदूषण के स्तर में काफी ज्यादा वृद्धि दर्ज हुई है. इसके साथ ही भागलपुर देश का पांचवां सबसे प्रदूषित शहर बन गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा जारी किए गए वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) से जुड़ी रिपोर्ट सामने आने के बाद राज्य के वातावरण को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है. भागलपुर के अलावा राजधानी पटना में भी प्रदूषण में बढ़ोतरी देखने को मिली है.

Air pollution affects young people's psychiatric health | Lunatic  Laboratories

 केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा जारी किए गए वायु गुणवत्ता सूचकांक से जुड़ी रिपोर्ट के अनुसार भागलपुर में मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 222 दर्ज किया गया. इसके बाद कटिहार (Katihar) (221), बेतिया (219), बेगूसराय (218), सहरसा (216), मुजफ्फरपुर (181) और पटना (176) का स्थान रहा. 

बता दें शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है. 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर माना जाता है. हालांकि, बुधवार सुबह स्थिति में सुधार हुआ। अधिकांश शहरों में एक्यूआई 200 अंक से नीचे गिर गया.

Nearly Nowhere On Earth Safe From Air Pollution, Study Finds