Movie prime

पटना जीपीओ में हुआ ब्लास्ट, छिंदवाड़ा से आए पार्सल में हुआ विस्फोट

 

बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां जीपीओ में मंगलवार की शाम एक तेज धमाका हुआ. यह धमाका मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से आए पार्सल में हुआ. धमाके के बाद आसपास के लोगों के बीच हड़कंप मच गया. हालांकि, इसमें कोई घायल नहीं हुआ है. वहां के कर्मचारियों ने बताया कि इसी तरह के 3 और पार्सल जीपीओ में रखे हुए हैं.

loud explosion in Patna GPO; bihar bhaskar laetst news | मध्यप्रदेश से आया  था पार्सल, जीपीओ में इसी तरह के 3 और पार्सल - Dainik Bhaskar

वैसे रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से पार्सल आया हुआ था. शीशे की जार में सलफ्यूरिक एसिड बंद रखा हुआ था. डाककर्मी पार्सल घर में इस पार्सल काे इधर-उधर कर रहे थे. इस दौरान वो पार्सल फट गया. वहां मौजूद सभी कर्मचारी बाल-बाल बच गए. काेई घायल नहीं हुआ. यह पार्सल आरएमएस से हाेते हुए जीपीओ आया था. धमाका के बाद वहां कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. जीपीओ में इसी तरह का तीन और पार्सल रखा हुआ है. जीपीओ के अधिकारी ने धमाके की पुष्टि की है. वहीं, इस मामले में पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि उन्हें इस तरह की काेई जानकारी नहीं मिली है.