पटना सिटी में जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड और प्रथमा ब्लड सेंटर के प्रयास से किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

पटना सिटी के कंगन घाट पर बुधवार को जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड और प्रथमा ब्लड सेंटर के संयुक्त प्रयास से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्घाटन जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के असिस्टेंट प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश नरूला के द्वारा किया गया.
इस शिविर का आयोजन जेपी गंगा पथ के बेस कैंप में सुबह 10:00 बजे से किया गया. जिसमें 50 लोगों ने रक्तदान किया और इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के असिस्टेंट प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश नरूला के द्वारा रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने यह भी बताया इस प्रकार के शिविर का आयोजन निरंतर अंतराल पर होना चाहिए ताकि हमारे समाज में थैलेसीमिया और कैंसर जैसे मरीजों को रक्त की आपूर्ति हो सके.
इस शिविर की शुरुआत से पहले राजेश नरूला और प्रथमा ब्लड सेंटर के डॉक्टर के द्वारा जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स के सभी कर्मचारियों के बीच जागरुकता कार्यक्रम भी किया गया. जिसमें उन्होंने रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियां और रक्तदान से होने वाले फायदे के बारे में बताया.