पटना जंक्शन पर बम होने की खबर, डॉग स्क्वायड की टीम स्टेशन की कर रही तलाशी
Oct 13, 2023, 18:45 IST
बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां स्टेशन पर बम होने की खबर के बाद हड़कंप मच गया है. बम की सूचना पाकर मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी पहुंचे है और स्टेशन की तलाशी ली जा रही है.
रिपोर्ट्स के अनुसार किसी ने पटना जंक्शन पर बम होने की सूचना पटना जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक राजू कुमार को दी. उन्होंने तुरंत ही इसकी जानकारी जीआरपी पटना को दी. जीआरपी ने डॉग स्क्वायड की टीम को स्टेशन पर उतार दिया है. बम की तलाश की जा रही है. जैसे ही बम होने की सूचना मिली जीआरपी ने इलाके को अपने कब्जे में ले कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर डॉग स्क्वायड के साथ सर्चिंग जारी है. जीआरपी की टीम क्लॉक रूम से लेकर यात्रियों के वेटिंग रूम तक सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है. जहां भी कोई संदिग्ध वस्तु दिख रही है उसकी जांच की जा रही है.