पटना में सांस लेना हुआ मुश्किल, AQI पहुंचा 400 के पार

बिहार की राजधानी की हवा जहरीली हो गई है. जी हां AQI.IN पर जारी आंकड़े के अनुसार, पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 494 तक पहुंचा चुका. इसके साथ ही भागलपुर का स्थान भी पूरे देश में 9वां है. मुंबई, चेन्नई, लखनऊ, कोलकाता, भोपाल में क्रमश: 243, 221, 269, 280, 299 एक्यूआई है, जो कि खराब श्रेणी के अंतर्गत आता है.
रिपोर्ट्स के अनुसार राजधानी में सबसे ज्यादा गांधी मैदान क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 494 तक जा पहुंचा है. जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं बात दीघा आशियाना रोड में एयर क्वालिटी इंडेक्स की करें तो यहां 480, राजा बाजार क्षेत्र में 486 और दानापुर क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 425 तक जा पहुंचा है. राजधानी पटना के विभिन्न क्षेत्रों के लोग लगातार जहरीली हवा सांस के रूप में ले रहे हैं और हवा में धूल कण की मात्रा बढ़ने के कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार इजाफा हो रहा है. पटना में पिछले चार दिनों से एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. पिछले दिन राजधानी पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 से भी पार कर गया था और आज भी कमोंबेश स्थिति वही है. राजधानी पटना के विभिन्न क्षेत्रों में एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार उछाल देखा जा रहा है.
बता दें एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. एक्यूआई के 450 से ऊपर हो जाने पर इसे ‘अति गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. ऐसे में पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स बिगड़ने के बाद लोगों को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.