89वीं राज्य स्तरीय प्रतियाेगिता में नालंदा की इशिका पांडेय को कांस्य पदक

89वीं बिहार स्टेट जूनियर व सबजूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप, 2023 में नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड अंतर्गत सबनहुआ गांव की इशिका पांडेय ने कांस्य पदक जीता है. तीन से पांच जून तक पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना में चैंपियनशिप हुआ. चक्का फेंक स्पर्धा में इशिका ने यह उपलब्धि हासिल की. संत पॉल इंग्लिश स्कूल की छात्रा इशिका पांडेय समर कैंप में भाग ले रही थी. स्कूल में छुट्टियों के दौरान हरनौत स्टेडियम में पैरा ओलंपिक खिलाड़ी कुंदन कुमार पांडेय समर कैंप चला रहे हैं. इसमें छात्र-छात्राओं को नालंदा लक्ष्य खेल अकादमी के बैनर तले विभिन्न तरह के योगा व खेल का अभ्यास कराया जा रहा है. इशिका उन्हीं छात्राओं में से एक है.
आपको बता दे कि खेल प्रशिक्षक ने बताया कि अगर आप में जज्बा हो और सांस पर नियंत्रण की क्षमता हो तो कोई कमी आपकी राह में बाधा नहीं बनती है. इसके पहले भी कई बार पैरा ओलंपिक प्रतिस्पर्धा में इशिका पांडेय अपनी हुनर के बदौलत पुरस्कार विजेता बनी है. नालंदा जिला प्रशासन को इस पर गर्व है.