BSSC CGL मुख्य परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, 2464 अभ्यर्थी हुए पास
Sep 27, 2023, 12:41 IST
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त मुख्य परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 2464 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. बताते चलें की मुख्य परीक्षा 23 जुलाई 2023 को दोनों शिफ्ट में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में लगभग 11000 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे.
वैसे जो भी उम्मीदवार बीएसएससी सीजीएल प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे वह अपना रिजल्ट आयोग द्वारा जारी सफल घोषित उम्मीदवारों की सूची में रोल नंबर देखकर कर सकते है. इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट http://bssc.bihar.gov.in पर जाना होगा.
बता दें इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए, सचिवालय सहायक के 1360 अंकेक्षक, निबंधक सहयोग समिति के 256, योजना सहायक के 460, मलेरिया निरीक्षक के 125, अंकेक्षण निदेशालय के 370 और डाटा एंट्री आपरेटर के 02 पदों पर भर्ती की जाएगी.