बाढ़ में कारोबारी की गोली मारकर हत्या, 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पटना के बाढ़ अनुमंडल के बेलछी थाना क्षेत्र के बाघाटिल्हा में दुकानदार को अपराधियों ने गोली मार दी। शनिवार की रात वारदात को अंजाम दिया गया। एक ही बाइक पर तीन अपराधी आए थे।अपराधियों ने एक के बाद एक चार गोलियां कारोबारी के ऊपर चलाई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन, सभी बदमाश बाइक छोड़ कर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। मृतक कारोबारी की पहचान मनीष कुमार उर्फ़ कारू के रुप में हुई है। मृतक के भाई ने बताया की हत्या को अंजाम देने वाले बाइक सवार अपराधी पहले से ही घात लगाए हुए थे।

गोपालपुर के रहने वाले रौशन कुमार और विकास कुमार ने इस घटना को अंजाम दिया है। ग्रामीणों ने बताया की इससे पहले मृतक की दुकान जला दी गई थी। कुछ दिन पहले भी पकड़ कर गोली मारने की कोशिश की गई थी। लेकिन उस दौरान वह किसी तरह बचकर भाग गया था। ग्रामीणों ने वारदात की सूचना बेलछी थाना को दी।
सूचना पाकर बेलछी थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। बख्तियारपुर एसडीपीओ 2 अभिषेक सिंह ने ग्रामीणों से पूछताछ की। इसके बाद मौके पर मौजूद चश्मदीद की पहचान के आधार पर बेलछी पुलिस ने देर रात कार्रवाई की।
इसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है| एसडीपीओ 2 के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच किसी मामले को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था। दो महीने पहले दोनों पक्षों में मारपीट की घटना भी हुई थी। हत्या के तात्कालिक कारण का पता लगाया जा रहा है।