बक्सर: चौसा थर्मल प्लांट के गेट पर बदमाशों ने चलाई गो*ली, ठेकेदार गंभीर रूप से घायल

बक्सर जिले के चौसा थर्मल पावर प्लांट के मुख्य प्रवेश द्वार पर आज अज्ञात हमलावरों ने एक ठेकेदार पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से घायल व्यक्ति की पहचान अर्जुन यादव, निवासी चौसा गोला, के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अर्जुन यादव अपनी थार गाड़ी से पावर प्लांट के गेट के भीतर प्रवेश कर रहे थे, तभी बाइक पर सवार बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाते हुए गोलियां चलाईं।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से प्लांट की एम्बुलेंस द्वारा उन्हें बक्सर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। चिकित्सक डॉ. एससी मिश्रा ने बताया कि अर्जुन की स्थिति बेहद चिंताजनक है।

इस हमले की पुष्टि बक्सर सदर के डीएसपी धीरज कुमार ने की है। फिलहाल, मुफस्सिल थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
गौर करने वाली बात यह है कि यह घटना जिले में बीते तीन दिनों के भीतर तीसरी गोलीबारी की वारदात है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि हमला उस जगह हुआ, जहां सीआईएसएफ की सुरक्षा व्यवस्था तैनात है।