Movie prime

औरंगाबाद में CM नीतीश बचे बाल- बाल, भीड़ से एक व्यक्ति ने उन पर फेंका कुर्सी का टुकड़ा

 
NITISH KUMAR

सोमवार को मुख्यमंत्री समाधान यात्रा के तहत औरंगाबाद पहुंचे थे. वहां नीतीश कुमार बाल-बाल बच गए. औरंगाबाद में भीड़ से एक व्यक्ति ने उन पर टूटी हुई कुर्सी के टुकड़े से हमला कर दिया। टुकड़ा सीएम की तरफ तेजी से आया. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बच गए। इसके बाद अफरातफरी मच गई. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेरे में ले लिया. 

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औरंगाबाद के बारूण प्रखंड के कंचनपुर पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करने आए थे. उद्घाटन के दौरान ही किसी ने कुर्सी का टुकड़ा फेंका जो उनके सामने जा गिरा. इसका वीडियो सामने आया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता कि कैसे एक टुकड़ा उनके बेहद करीब फेंका गया है.  इसके बाद सुरक्षाकर्मी सचेत हो गए. यह टुकड़ा किसने भेजा, उसका पता नहीं चल पाया.