Movie prime

बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एक महिला की मौत

 

बिहार में कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 132 नए मामले सामने आए हैं, इनमें 45 मामले पटना से हैं. इसी के साथ राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 872 हो गई है. वहीं दूसरी तरफ राजधानी पटना में संक्रमण से शुक्रवार रात एक महिला की मौत भी हो गई.

1 in 2 hospitalised COVID-19 patients develop a complication – UKRI

बता दें नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती 60 वर्षीय महिला शीला देवी मुसल्लहपुर हाट की रहने वाली थी. उन्हें अस्पताल में 25 अप्रैल को भर्ती कराया गया था. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वैसे एक्टिव मरीजों की बात करें तो पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 464 हो गई है. वहीं भागलपुर में 53, खगड़िया में 50, पूर्णिया में 28 और मुजफ्फरपुर में 29 एक्टिव मामले आए हैं. 

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थय विभाग अलर्ट हो गया है, राज्य में लगातार कोविड टेस्ट कराए जा रहे हैं. शुक्रवार को 48 हजार लोगों का कोविड टेस्ट किया गया है. संक्रमित मरीजों में ज्यादातर एसिमटोमेटिक पाए गए हैं. फिलहाल 31 संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. 

Coronavirus ordeal in Bihar: Difficult to get a test, impossible to get a  bed