गया के परिषद उपाध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी, एसएसपी को दी जानकारी, पुलिस छानबीन में जुटी
गया के जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव को जान मारने की धमकी मिली है. मोबाइल फोन पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. इसे लेकर जिला परिषद उपाध्यक्ष ने एसएसपी को इसकी जानकारी दी है. वहीं रामपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव ने एसएसपी से सुरक्षा की मांग भी की है.
इस मामले में जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव ने कहा कि शुक्रवार की शाम 7 बजे वह घर में बैठे थे. इसी बीच धमकी वाला कॉल आया. धमकी देने वाले व्यक्ति ने उन्हें गंदी गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी. फ़ोन करके उन्हें कहा गया कि जिस तरह से तुम्हारे मामा की हत्या कर दी गई थी, उसी तरह से तुम्हारी भी हत्या कर दी जाएगी. बार-बार पूछे जाने पर उसने अपना नाम सत्येंद्र यादव बताया. शीतल प्रसाद यादव ने बताया कि 40 साल पहले मेरे मामा की हत्या कर दी गई थी. अब इस तरह की हत्या करने की मुझे धमकी मिल रही है. इससे दहशत में है, क्योंकि वह पूरे जिले में भ्रमण करते हैं. ऐसे में उनकी जान को खतरा हो सकता है. वह मांग करते हैं कि इस तरह की धमकी देने वाले की तुरंत गिरफ्तारी की जाए. उन्होंने एसएसपी और जिला पदाधिकारी से मांग किया है कि जनप्रतिनिधियों की जान की सुरक्षा होनी चाहिए, ताकि वह जनहित में काम करते रहे.