सनकी पति ने पत्नी को पेचकस, पिलास और छुरी से गोदकर किया अधमरा, बेवजह करती थी शक
बिहार के बक्सर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक हैवान पति ने अपनी गर्भवती पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि पति ने पत्नी को कमरे में बंद कर चाकू, पेचकस और पिलास से वार कर घायल कर दिया। महिला की चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े और दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। गंभीर हालत में महिला को पहले सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पटना के PMCH रेफर कर दिया गया है। घटना बक्सर के बड़का राजपुर की है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला प्रीति की शादी पिछले साल पांडेय पट्टी निवासी रवि चौधरी से हुई थी। प्रीति के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। प्रीति जब गर्भवती हुई तो कुछ दिन ससुराल में रहने के बाद वह सिमरी थाना क्षेत्र के नगरपुरा गांव में अपनी मौसी के यहां चली गई थी। मंगलवार को उसका पति रवि उसे वापस ले आया था। घर आते ही रवि ने प्रीति को कमरे में बंद कर दिया और उस पर चाकू, पेचकस और पिलास से हमला कर दिया।
प्रीति की चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े और दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला की आवाज सुनकर हमलोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि आरोपी ने महिला को चाकू, पेचकस और पिलास से मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया है। गंभीर हालत में प्रीति को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे पटना के PMCH रेफर कर दिया गया।
डॉक्टरों के अनुसार, प्रीति के शरीर पर धारदार हथियार के कई वार हैं और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। प्रीति के घरवालों ने बताया कि पति ने चाकू, पेचकस आदि से मार कर उसे जख्मी कर दिया है। गर्भ में पल रहे शिशु की जान पर भी खतरा बना हुआ है। डॉक्टर के अनुसार, पीडिता को 70 टांके लगाए गए हैं। वहीं, पुलिस ने आरोपी पति रवि को गिरफ्तार कर लिया है। और आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुलिसिया पूछताछ में रवि ने बताया कि मैं बाहर जाता हूं तो परेशान करती है, काफी पूछताछ करती और खुद कहीं जाती है तो बताती भी नहीं है इसी को लेकर गुस्से में आकर उसके ऊपर हमला कर दिया। रवि ने आगे बताया कि बेवजह पत्नी के द्वारा शक किए जाने को लेकर वह नाराज रहा करता था। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है। आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वो थोड़ा सनकी टाइप का लग रहा है। फिलहाल जांच कर रही है।