Movie prime

पटना के बालू घाट पर मरा हुआ मिला डॉल्फिन, देखने उमड़ी लोगों की भीड़

Report: Kamlakant Pandey
 

पटना के बालू घाट पर बुधवार की दोपहर में राष्ट्रीय जलीय जीव गांगेय डॉल्फिन के बच्चे का शव मिला. मृत डॉल्फिन के बच्चे को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय निवासी लाल बाबू ने बताया कि गंगा में चलने वाली नाव की चपेट में आने से मौत हुई है. हमलोगों ने वन विभाग को सूचना दे दिया. वन विभाग की टीम बालू घाट से डॉल्फिन का शव ले गई.

x

फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण पता चलेगा. वैसे उस डॉल्फिन का वजन करीब 15 किलो है. यह भाग नहीं पाई. इसके शरीर पर चोट के निशान भी हैं. वन विभाग आज गुरुवार को डॉल्फिन के बच्चे का पोस्टमार्टम कराएगी. वैसे पहले मछली के जाल में फंसने के कारण डॉल्फिन की मृत्यु होती थी. अब नाव या जहाज की चपेट में आने से हो रही है. पहले मछुआरे डॉल्फिन का शिकार करके उसके शव से तेल बनाकर उसका उपयोग मछली मारने में करते थे. अब इस तरह की घटनाओं में कमी आ गई है. इसके बाद भी डॉल्फिन की मौत जारी है.