दिल्ली आ रही 'स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस' पर समस्तीपुर में पथराव, टूटे 2 बोगियों के शीशे
बिहार के समस्तीपुर में जयनगर से दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (12561) पर एक शख्स के द्वारा पथराव करने का मामला सामने आया है. इस दौरान एक एसी बोगी का पूरा शीशा टूट गया. वही, पैंट्री कार का शीशा भी क्षतिग्रस्त हो गया है. पथराव की घटना में किसी भी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है. घटना के बाद आरपीएफ की टीम जांच में जुट गई है.
जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 08:55 में समस्तीपुर से जैसे खुली, प्लेटफार्म पर मौजूद एक शख्स ने ट्रेन पर पथराव करना शुरू कर दिया. इसके बाद ट्रेन रुक गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ की टीम ट्रेन में जांच करने के लिए मौके पर पहुंची. जांच के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया. ट्रेन में हुए क्षतिग्रस्त शीशे को मुजफ्फरपुर में ठीक किया गया.
स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन में पथराव किए जाने के बाद रेल महकमे में हलचल मच गया. आरपीएफ की टीम ने प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला
RPF इंस्पेक्टर ने बताया, "जांच में ये बात सामने आई हैं कि प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक पागल शख्स ने स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर पथराव किया था, सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पागल को स्टेशन से भगा दिया गया है. वैसे रेलवे एक-एक बिंदु पर जांच में जुटी है.