Movie prime

1096 शिक्षकों पर शिक्षा विभाग का चला चाबुक, ड्यूटी से गायब रहने पर काटा गया वेतन

Report: Kamlakant Pandey
 

बिना छुट्टी लिए गायब रहने वाले बिहार के शिक्षकों के खिलाफ नीतीश सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश पर कराए गए जांच में विश्वविद्यालयों से 1096 शिक्षक और कर्मचारी ड्यूटी से गायब पाए गए हैं. अब इन शिक्षकों और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. 

Bihar News: अब परीक्षा पास करने पर ही बिहार में बनेंगे मास्टर! नई शिक्षक  नियमावली को जानिए - bihar teacher recruitment 2023 know the new teacher  manual - Navbharat Times

ऐसे शिक्षकों का वेतन स्थगित कर दिया गया है और उनके सैलरी से एक दिन का वेतन काट लिया गया हैं. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का कार्यभार संभालने के बाद केके पाठक ने विश्वविद्यालयों और अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकों और कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर रोजाना रिपोर्ट देने को कहा था. केके पाठक के इस आदेश के बाद शिक्षकों और कर्मचारियों की उपस्थिति की रिपोर्ट हर दिन विभाग को भेजी जा रही थी. जिसमें 1096 शिक्षक और कर्मचारी ड्यूटी से गायब पाए गए हैं. 

KK Pathak IAS gets proforma promotion to Chief Secretary grade - Elets eGov  | Elets

सचिवालय सूत्रों के अनुसार विश्वविद्यालयों और अंगीभूत कॉलेजों में गैरहाजिर शिक्षकों और कर्मियों में बीआरए बिहार विवि मुजफ्फरपुर में 630, बीएन मंडल यूनिवर्सिटी मधेपुरा के 190, वीकेएसयू आरा के 93, पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय पटना के 77, एलएनएम यूनिवर्सिटी दरभंगा के 68, मगध विश्वविद्यालय बोधगया के 12, मुंगेर विश्वविदयालय मुंगेर के 12, पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के 9 और पटना विश्वविद्यालय के शिक्षक ड्यूटी से गायब पाए गए हैं.