दारोगा की मौत पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का बेतुका जवाब, कहा- यह कोई नई बात नहीं है
बिहार में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए है. राज्य में लगातार अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसी बीच जमुई में मंगलवार सुबह एक बालू माफिया ने अपनी टीम के साथ सड़क पर चेकिंग कर रहे एक दारोगा को ट्रैक्टर से कुचल दिया. वारदात में दारोगा की मौत हो गई. वहीं दारोगा की मौत को लेकर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं यह कोई नई बात नहीं है.
दरअसल दारोगा प्रभात रंजन की हत्या से जुड़ा सवाल जब बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर से पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ये नई घटना है. पहली बार हुई है. इससे पहले कभी नहीं हुई है. उत्तर प्रदेश में नहीं होता है. मध्य प्रदेश में नहीं होता है. इस तरह की घटनाएं तो होती रही हैं, बिहार के भीतर. आगे उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस तरह की घटनाएं होती रहती है और अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है. अपराधी कितना देर तक बच पाते हैं. अपराधी संगीन अपराध करते हैं और उसका प्रतिफल होता है कि अपराधी जेल में होते हैं और उन्हें सजा मिलती है. ये कोई नई बात नहीं है. इस तरह के अपराध होते रहते हैं.इसके खिलाफ सरकार कार्रवाई करेगी.
बता दें जमुई में मंगलवार सुबह एक बालू माफिया ने अपनी टीम के साथ सड़क पर चेकिंग कर रहे एक दारोगा को ट्रैक्टर से कुचल दिया. वारदात में दारोगा की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.