Movie prime

बिहार विधान परिषद की 5 सीटों पर 31 मार्च को होगा चुनाव

 

बिहार विधान परिषद की 5 सीटों पर चुनाव कराए जाने की अधिसूचना जारी कर दी गई है. इन पांचों सीटों पर 31 मार्च को चुनाव होगा. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी की गई अधिसूचना की अनुसार बिहार के सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, गया शिक्षा निर्वाचन क्षेत्र और कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मौजूदा एमएलसी का कार्यकाल 8 मई को खत्म हो रहा है. वहीं सारण शिक्षक निर्वाचन के एमएलसी केदारनाथ पांडे का निधन हो जाने से यह सीट खाली है.  

बिहार विधान परिषद चुनाव

जारी की गई अधिसूचना के अनुसार बिहार विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन कोटे से खाली 5 सीटों के लिए चुनाव 31 मार्च को करवाया जाएंगे. इसको लेकर अधिसूचना 6 मार्च को जारी कर दी जाएगी. इसको लेकर नॉमिनेशन की अंतिम तारीख 13 मार्च तय की गई है जबकि स्कूटनी की तारीख 14 मार्च तय है। 16 मार्च तक प्रत्याशी नाम वापसी कर सकते हैं. वहीं मतों की गणना 5 अप्रैल को की जाएगी.