पटना सिटी के रिफाइंड तेल गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Updated: Apr 18, 2023, 11:01 IST

पटना सिटी के मंगल तालाब के पास मंगलवार को एक रिफाइंड तेल गोदाम में आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है. आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.
जानकारी के अनुसार पटना सिटी के मंगल तालाब के पास रिफाइंड तेल गोदाम में भीषण आग लग गई. इससे लोगों में अफरा तफरी मच गई. गनीमत यह रही कि जिस समय गोदाम में आग लगी उस समय कोई भी कर्मी गोदाम के अंदर नहीं था. इस आगलगी की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची. दमकल कर्मी काफी देर से आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रही है, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज है कि आग बुझाने में दिक्कत आ रही है. अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ये आग लगी है. आग से 2 करोड़ की संपत्ति जलकर राख हो गई.