महाबोधि मंदिर के पास लगी भीषण आग, 100 से अधिक दुकानें जलकर खाक

गया के विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर के पास मंगलवार को सिलेंडर ब्लास्ट हुआ . एक-एक कर पांच से छह सिलेंडर फटने के बाद अफरातफरी मच गई. इस घटना में फल और सब्जी की 100 से अधिक दुकानें जल गईं. स्थानीय दुकानदार कुछ समझ पाते कि देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. दुकानों में रखे हुए गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम के साथ फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची है और आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है.
इस धमाके से महाबोधि मंदिर के परिसर को किसी तरह का कोई नुकसान नही हुआ है. ब्लस्ट वाली जगह मंदिर से करीब 500 मीटर दूर है. इसलिए मंदिर से दूर ही आग का असर देखा गया है. आग की जद में कई दुकानों के आने से पीड़ित लोगों का रो रोकर बुरा हाल है. जहां आग लगी वो जगह बोधगया के सब्जी मंडी का इलाका है. इस वजह से यहां बड़े स्तर पर छोटे और फुटपाथी दुकान हैं.
