बिहार विधानमंडल मानसून सत्र का आज चौथा दिन, जीवेश मिश्रा और कुमार शैलेन्द्र को किया गया मार्शल आउट
बिहार विधानमंडल मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. इस बीच आज विधानसभा की कार्यवाही शुरु होते ही भाजपा के विधायक जीवेश मिश्रा और कुमार शैलेन्द्र वेल में आकर हंगामा करने लगे. जिसके बाद अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी कहा कि जनता ने आप लोगों को इसलिए सदन में नहीं भेजा है कि आप हंगामा करें. बीजेपी के विधायक जीवेश मिश्रा जब वेल में पहुंचे तब विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें मार्शल आउट करने का निर्देश दे दिया. जिसके बाद मार्शल ने जीवेश मिश्रा को उठाकर बाहर कर दिया.
आपको बता दें कि विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही परंपरा के अनुसार नेता विरोधी दल विजय कुमार सिन्हा बोलने के खड़े हुए और उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार की तरफ से पहली कैबिनेट बैठक में 10 लाख नौकरी की बात कही गई थी. उसका क्या हुआ. इसी दौरान बीजेपी के विधायक जीवेश मिश्रा वेल में प्रदर्शन करना शुरू कर दिए. जिसके बाद अध्यक्ष ने कहा कि पहले आप अपने विधायक को शांत करवाएं और अपने स्थान पर बैठने को कहें. उसके बाद भी भाजपा के विधायक बात नहीं मानें तो अध्यक्ष ने हंगामा कर रहे लोगों को मार्शल आउट करवाने का निर्देश दे दिया.
जिसके बाद भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा, कुमार शैलेन्द्र को मार्शल ने घसीटते हुए बाहर कर दिया. इसके बाद बीजेपी विधायक कुर्सी पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे. बीजेपी विधायक लगातार सदन में तानाशाही नहीं चलेगी, गुंडागर्दी नहीं चलेगी का नारे लगा रहे हैं. इस दौरान सदन में सीएम नीतीश कुमार मौजूद है. हालांकि, डिप्टी सीएम अब तक सदन में नहीं पहुंचे हैं.