Movie prime

गणार बायोफ्यूल अब बिहार में लगायेगी प्लांट, बड़ी संख्या में युवक-युवतियों को मिलेगा रोजगार

Report: Kamlakant Pandey
 

पिछले तीन साल से महाराष्ट्र में कृषि अपशिष्टों से बायो डीजल बनाने में अग्रणी गणार बायोफ्यूएल इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड अब बिहार में बायो डीजल प्लान्ट लगायेगी. उक्त घोषणा करते हुए कम्पनी के संस्थापक सुजीत कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर मेक इन इण्डिया के अन्तर्गत शुरू की गई इस परियोजना से उनकी कम्पनी जहां महाराष्ट्र में ईंधन क्षेत्र में इस वैकल्पिक ऊर्जा श्रोत के उत्पादन एवं मार्केटिंग के माध्यम से राज्य की बड़ी जरूरतों को पूरा कर स्वदेशी उद्योग का मार्ग प्रशस्त कर रही है तो वहीं अब कम्पनी अपने इस वायोडीजल प्रोडक्ट को बिहार में लॉन्च करने जा रही है.

सुजीत कुमार के अनुसार यह प्रोडक्ट उनका पेटेंट प्रोसेसिंग है और प्रथम चरण में यहां उनकी कम्पनी द्वारा उत्पादित बायो डिजल को स्टोरेज टैंकों में भरकर राज्य में इसकी मार्केटिंग की जायेगी और दूसरे चरण में इस वैकल्पिक ऊर्जा श्रोत का उत्पादन बड़े स्तर पर बिहार में ही शुरू कर दिया जायेगा. इससे राज्य में उपेक्षाकृत सस्ते दरों पर बायो डीजल उपलब्ध हो जायेंगे बल्कि बड़ी संख्या में राज्य के युवक-युवतियों को रोजगार भी मिलने लगेंगे. इसके लिये उनकी कम्पनी युवा इन्टरप्रेन्योर को मानदेय प्रदान कर प्रशिक्षण कार्यशालाओं के आयोजन भी करने जा रही है. एक प्रश्न के उत्तर में सुजीत कुमार ने बताया कि देश में वैकल्पिक उर्जा के श्रोतों को बड़े विकल्प के रूप में तलाशा जा रहा था क्योंकि विकास की ओर तेजी से उन्मुख भारत में स्वदेशी बायोफ्यूल की अपार सम्भावनाएं हैं.