बिहार के शिक्षकों के लिए खुशखबरी, छठ महापर्व की छुट्टी एक दिन और बढ़ी

बिहार में छठ पर्व पर छुट्टी को लेकर शिक्षकों को बड़ी खुशखबरी मिल मिली है. शिक्षा विभाग की तरफ से पहले से दी जा रही छुट्टी में एक और दिन का इजाफा किया गया है. अब 6 अक्टूबर को भी स्कूलों में छुट्टी रहेगी. इसके लिए शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है. पहले 7 नवंबर से 9 नवंबर तक 3 दिन की छुट्टी दी गई थी. जिससे शिक्षक काफी नाराज थे और छुट्टी बढ़ाये जाने की मांग कर रहे थे. बता दें कि 6 अक्टूबर को खड़ना पूजा है, जिसको ध्यान में रखते हुए छुट्टी देने का फैसला किया गया है.
शिक्षा मंत्री ने आज ही शिक्षकों की मांग पर विचार करने का आश्वाशन दिया था. उन्होंने कहा था कि शिक्षक संघ की जो मांग है उसपर सरकार इसपर विचार कर रही है. सरकार जल्दी ही इसपर फैसला ले लेगी. सरकार देख रही है कि आस्था और बच्चों की पढ़ाई में कैसे समन्वय बनाकर एक बीच का रास्ता निकाला जाए. इसकी तैयारी की जा रही है. जिसके बाद अब एक दिन छुट्टी बढ़ाये जाने का फैसला कर लिया गया है.
