Movie prime

गोपाल मंडल का बड़ा बयान: कहा- हत्या अब आम बात हो गई है, पुलिस थेथर हो गई है

 
gopal mandal or gopal khemka

Bhagalpur: बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर जेडीयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पटना में हुए चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका मर्डर केस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने न केवल हत्या को "आम बात" बताया बल्कि बिहार पुलिस की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

हत्या अब रुकने वाली नहीं: गोपाल मंडल

गोपाल मंडल ने भागलपुर के पत्रकारों से बातचीत में करते हुए कहा, हत्या अब आम हो गई है, यह कभी रुकने वाली नहीं। यहां भाई ही भाई की हत्या कर देता है। पुलिस और कानून अपना-अपना काम कर रहे हैं, लेकिन हालात नहीं बदलते हैं। उनके इस बयान से साफ है कि वो बढ़ते अपराधों पर निराशा जता रहे हैं, लेकिन साथ ही यह भी स्वीकार कर रहे हैं कि प्रशासनिक व्यवस्था में कहीं न कहीं बड़ी चूक है।

पुलिस थेथर हो गई है

गोपाल मंडल ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सीधा हमला करते हुए कहा, पहले डर था कि काम नहीं करेंगे तो सस्पेंड या ट्रांसफर हो जाएंगे, लेकिन अब पुलिस का मन बढ़ गया है। पुलिस थेथर हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार की शुरुआती सरकार में पुलिस बेहतर काम करती थी, लेकिन अब विभाग में अनुशासन की कमी साफ दिखती है।

हम सरकार के खिलाफ नहीं, व्यवस्था के खिलाफ हैं

अपनी ही पार्टी की सरकार पर टिप्पणी करते हुए गोपाल मंडल ने सफाई दी कि उनका गुस्सा सरकार नहीं बल्कि बिगड़ती व्यवस्था के खिलाफ है। आगे उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से मिलकर कानून-व्यवस्था पर बात करेंगे। विपक्ष के कहने से कुछ नहीं होगा। हमें खुद अंदर से सुधार की जरूरत है।

2005 से पहले बिहार की हालत भयावह थी

अपने बयान में गोपाल मंडल ने 2005 से पहले के बिहार की याद दिलाई और कहा कि उस वक्त हालात इतने खराब थे कि IAS अफसर तक बिहार छोड़कर भाग जाते थे। उनकी पत्नियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं होती थीं। व्यापारी राज्य छोड़ना चाहते थे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद स्थितियां सुधरी हैं, लेकिन अब उसी सुधार की तेजी फिर से लानी होगी।