बिहार के जमुई में मिड डे मील के खाने में मिला गुटखे का पाउच
बिहार में बच्चों को मिड डे मील के तहत जो खाना दिया जाता है उसमे कभी सांप तो कभी छिपकली निकल आती है. लेकिन इस बार तो मिड डे मील के खाने में गुटखा पाउच ही निकल गया. सब्जी में गुटखे का पाउच मसाले से सना हुआ था. जैसे ही बच्चे की थाली में खाना परोसा गया, गुटखे का पाउच ऊपर ही दिख गया. ये देख टीचर हैरान हो गए. जर्दा युक्त सोयाबीन की सब्जी देखकर बच्चे हंगामा करने लगे. स्कूल के प्रभारी और सचिव ने बच्चों को खाना खाने से रोक दिया.
ये मामला जमुई के झाझा अंचल के कलयुगहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है. इस घटना पर स्कूल के प्रभारी गोपाल महतो ने कहा कि आज विद्यालय में बच्चों के लिए जो खाना था उसमें गुटखे का पाउच निकला. हम लोगों को जैसे ही जानकारी दी गई हमलोगों ने परोसे जा रहे खाने से रोक दिया. हमारे सचिव ने भी खाना नहीं खाया. जहां से मध्याह्न भोजन का खाना आता है उसको फोन भी किया गया लेकिन घंटों बीतने के बाद भी कोई नहीं आया.