Movie prime

बिहार के 28 जिलों में आज होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 

बिहार में मानसून अभी एक्टिव है. राज्य के कई हिस्सों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने आज राजधानी पटना सहित 28 जिलों के लिए तेज बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. बीते दिन पटना में तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से काफी राहत दी थी. वहीं कुछ इलाकों में बूंदाबांदी होने के भी आसार हैं. 

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के भीतर पूर्णिया, सहरसा, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, और कटिहार जिले में भारी बारिश देखने को मिलेगी. साथ ही आने वाले दिनों में तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है. वहीं कई जिलों में मॉनसून का असर फीकी नजर आएगा. इनमें भागलपुर, मुंगेर, पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण, बांका , सीवान, सारण, खगड़िया, जमुई और गोपालगंज शामिल है.

bihar monsoon latest updates news imd forecast rainfall in many areas  yellow alert issued for many districts siwan champaran gopalganj  muzzafarpur darbhanga vaishali aurangabad - बिहार मॉनसून: आज कई इलाकों में  होगी