सासाराम में भारी हंगामा, दो पक्षों के बीच जमकर हुआ पथराव, धारा 144 लागू
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सासाराम दौरे से पहले वहां दो पक्षों के विवाद के बाद हिंसा की खबर आ रही है. जानकरी के अनुसार नगर थाना के शहजलाल पीर में दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ है. गुरुवार की रात से ही रामनवमी के जुलूस के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है. इतना ही नहीं लोगों ने कई झोपड़ीनुमा दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया है. जिसके बाद मौके पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.
बता दें रामनवमी के मौके पर गुरुवार को जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. देर रात को हुए भारी तनाव के बाद आज उपद्रवियों ने दो घरों को आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद नगर थाना क्षेत्र के सहजलाल पीर का इलाका रणक्षेत्र में बदल गया. मौके पर पहुंची पुलिस को उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी है. हिंसा के बाद इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. पूरे इलाके में अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है. इलाके में पूरी तरह से अफरा-तफरी का माहौल है. मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती भी की गई है.