Movie prime

बिहार के राज्यपाल अर्लेंकर ने गया में किया अपने पूर्वजों का पिंडदान

Report: Dhiraj Sinha (Gaya) 
 

बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेंकर शनिवार को गया पहुंचे. वो यहां हवाई मार्ग से गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे और सीधे प्रसिद्ध विष्णुपद मन्दिर में पिंडदान व भगवान विष्णु चरण का दर्शन किया.fराज्यपाल ने प्रसिद्ध श्री विष्णुपद परिसर में बैठकर पितरों की आत्मा की शांति के लिए ब्रह्मलोक की कामना की. उस दौरान गयापाल पंडा बच्चू लाल चौधरी ने करीब एक घण्टे तक पिंडदान के कर्मकांड को पूरा कराया. साथ ही भगवान श्री विष्णु के पावन मंगल चरण का दर्शन-पूजन भी किया. राज्यपाल अर्लेंकर के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. इससे पहले गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी आशीष भारती ने राज्यपाल की आगवानी की. एयरपोर्ट पर उन्हें सलामी दी गई.

महामहिम राज्यपाल अर्लेंकर का विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. उस दौरान गयापाल पंडा ने उन्हें विष्णुपद का प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्र व प्रसाद भेंट किया. समिति के अध्यक्ष शंभूलाल विट्ठल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी में विश्वनाथ मंदिर में कॉरिडोर बनाया गया, उसी प्रकार यहां भी विष्णुपद मंदिर का कॉरिडोर बनाने की मांग राज्यपाल से की है. इतना ही नहीं स्वागत के दौरान समिति के सचिव गजाधर लाल पाठक, कोषाध्यक्ष सुनील लाल हल, सदस्य मणिलाल बारिक, मुन्ना लाल महतो, प्रेम नाथ टईयां, रविंद्र गुर्दा, शिवम गुर्दा, संजय नकफोका, प्रवीण बारिक एवं समस्त गया पाल समाज उपस्थित रहे.

g

वैसे बात दें पांच मई को बुद्ध पूर्णिमा है. इस दिन भी राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेंकर बोधगया आएगें. बुद्ध जयंती समारोह में राज्यपाल मुख्य अतिथि होंगे. इनके आगमन पर बीटीएमसी के अध्यक्ष, सचिव व मुख्य भिक्षु सहित अन्य स्वागत करेंगे. समारोह की औपचारिक शुरूआत कैंडल जलाकर की जाएगी. इस दिन पत्रिका प्रज्ञा का भी लोकार्पण होगा.