भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन के पटना आवास के पास लगी आग, घर से निकले सारे लोग
Updated: Jun 15, 2023, 14:37 IST

भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन के पटना आवास के पास आज आग लग गई. जिसके बाद ईशान के पिता समेत परिवार के सभी लोग धुएं की वजह से घर से बाहर निकल गए. फिलहाल क्रिकेटर के घर को कोई खतरा नहीं है.
बता दें कि घटना राजीव नगर थाना क्षेत्र के बसंत बिहार कालोनी स्थित HP गैस गोडाउन के पास की है. आग ईशान के घर के पास एक खाली प्लाट पर उग आई झाड़ियों में लगी और तेज हवा के कारण आग काफी तेजी से फैलने लगी. हालांकि, दमकल की गाड़ियां समय रहते पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया गया है.
घटना को लेकर ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडेय ने बताया कि धुएं के कारण हमने अपने घर की खिड़की-दरवाजे बंद कर दिए हैं. हम लोग घर के बाहर आ गए हैं. फिलहाल बाहर रहना ही सेफ है. आग घर से कुछ मीटर दूर पर लगी है. कोई परेशानी नहीं है, दमकल की टीम अपना काम कर रही है. हम सभी लोग सुरक्षित हैं.