Movie prime

भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन के पटना आवास के पास लगी आग, घर से निकले सारे लोग

 

भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन के पटना आवास के पास आज आग लग गई. जिसके बाद ईशान के पिता समेत परिवार के सभी लोग धुएं की वजह से घर से बाहर निकल गए. फिलहाल क्रिकेटर के घर को कोई खतरा नहीं है. 

ishan kishan sold most expensive in ipl his family members jumped happily  in patna mother said my son is crazy about cricket - IPL में सबसे महंगे  बिके ईशान तो पटना में

बता दें कि घटना राजीव नगर थाना क्षेत्र के बसंत बिहार कालोनी स्थित HP गैस गोडाउन के पास की है. आग ईशान के घर के पास एक खाली प्लाट पर उग आई झाड़ियों में लगी और तेज हवा के कारण आग काफी तेजी से फैलने लगी. हालांकि, दमकल की गाड़ियां समय रहते पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया गया है.

घटना को लेकर ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडेय ने बताया कि धुएं के कारण हमने अपने घर की खिड़की-दरवाजे बंद कर दिए हैं. हम लोग घर के बाहर आ गए हैं. फिलहाल बाहर रहना ही सेफ है. आग घर से कुछ मीटर दूर पर लगी है. कोई परेशानी नहीं है, दमकल की टीम अपना काम कर रही है. हम सभी लोग सुरक्षित हैं.