Movie prime

पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के आईआरओ का सब ऑफिस पटना में खुलेगा: अश्विनी चौबे

 

केंद्रीय पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार के लोगों को वन, पर्यावरण से संबंधित क्लीरेंस को लेकर अब रांची नहीं जाना पड़ेगा। पटना में पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से संबंधित इंटीग्रेटेड रिजिनल ऑफिस(आईआरओ) का पटना में सब ऑफिस होगा। इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

ASHWINI CHAOUBEY

केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे ने उक्त आशय की जानकारी स्टेट गेस्ट हाउस पटना में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि अभी पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन से संबंधित क्लीरेंस को लेकर पहले आईआरओ रांची जाना पड़ता था, अब पटना में ही संबंधित कार्य होगा। देश में पहले 6 आईआरओ का सब ऑफिस है। अब पटना मिलाकर 7 हो जाएगा। । केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे ने इस मौके पर बताया कि श्रीराम कर्मभूमि न्यास द्वारा प्रकृति व संस्कृति को संरक्षित करने की कड़ी में बौन्सी बांका मंदार में मिशन ऑफ लाइफ एनवायरनमेंट के तहत 10 मार्च को प्रदर्शनी व मंदारेश्वर काशी विश्वनाथ मंदिर जीर्णोद्धार संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।  मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर उपस्थित रहेंगे। जगतगुरु पदम् विभूषण स्वामी रामभद्राचार्य, स्वामी अनंताचार्य, स्वामी आगमानंद का सानिध्य प्राप्त होगा।