Movie prime

बिहार प्रशासनिक स्तर पर हुआ बड़ा फेरबदल, 245 बीडीओ का एक साथ हुआ तबादला

 

बिहार प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है. नीतीश सरकार ने 245 ब्लॉक में तैनात बीडीओ का एक साथ तबादला कर दिया गया गया है. ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है.  

Chief Minister's meeting with the Governor; Bihar politics cm Nitish Kumar  meets Governor Rajendra Arlekar

बता दें कुमुद रंजन को वैशाली से बोधगया, पूजा कुमारी को बांका से अतरी, विपुल भारद्वाज को पंडारक से कोच, संतोष कुमार सिंह को डुमराव से गया सदर, राहुल कुमार प्रशिक्षण से फतेहपुर, मुकेश कुमार यादव का सिवान से मोहड़ा, प्रतिक्षा में रहे स्नेहिल आनंद को शेरघाटी, अलिशा कुमारी को गम्हरिया मधेपुरा से टनकुप्पा, राजू कुमार को ओबरा से डुमरिया और कुमारी सुमन सीतामढ़ी से खिजरसराय में तैनात किया गया है.  देखे लिस्ट:-