गया में नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति की बैठक, जानिए क्या फैसले लिए गए

गया में नगर निगम के सभागार में मेयर विरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान की अध्यक्षता में मंगलवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई। वहीं बैठक का संचालन सशक्त स्थायी समिति के सदस्य डॉ. अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने किया। जिसमें शहर की विकास को लेकर महत्वपूर्ण कई एजेंडों पर कार्ययोजनाओं तैयारी किया गया है। इनमें साफ-सफाई, जलापूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, तालाबों का सौंदर्यीकरण, शहर को अतिक्रमण मुक्त, बरसात से पहले नाला की साफ-सफाई सहित कई अन्य विकास योजनाओं पर निर्णय लिया गया। गुरुवार को आगामी बोर्ड की बैठक में सभी बिंदुओं पर मुहर लगेगी। बैठक में डिप्टी मेयर चिंता देवी, नगर आयुक्त कुमार अनुराग, मनोज कुमार, विनोद यादव, चुन्नू खां, तब्सुम परवीन, स्वर्णलता वर्मा, उप नगर आयुक्त आदि मौजूद थे।
मेयर गणेश पासवान ने सदन में कहा कि शहर में जलसंकट दूर करने के लिए खराब पड़े चापाकल, मिनी जलापूर्ति एवं प्याऊ को मरम्मति ससमय पूरा करें। जल संकट इलाको में मुकम्मल टैंकर की अधिक व्यवस्था और मिनी जलापूर्ति केंद्र के निर्माण से शहर में काफी हद तक जलसंकट दूर होगी।11 सरोवरों लगेंगे हाईमास्ट लाइट, रोप लाइट और एलईडी लाइट शहर में स्थित 11 सरोवरों को सुंदरीकरण शीघ्र पूरा किया जाएगा। साथ ही सरोवर के पास हाई मास्ट लगेगी। सदन में मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि सौंदर्यीकरण के साथ साथ सरोवर के किनारे एलईडी लाइट, रोप लाइट और एक हाईमास्ट लाइट लगाया जाए, इससे रात में सरोवर में देखने में काफी सुंदर लगे। जिससे शहर की खूबसूरती और बढ़ेगी।

जर्जर शौचालय होंगे ध्वस्त बनेंगे डीलक्स आमलोगों के सुविधाओं को ख्याल में रखते हुए एवं स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर अंक को लेकर नगर निगम बड़ा कदम उठाया है। बैठक में सशक्त स्थायी समिति के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि शहर में स्थित सभी जर्जर शौचालयों को तोड़ा जाएगा। उक्त स्थल पर डीलक्स शौचालय का निर्माण किया जाएगा। इससे आम जनता की काफी सुविधा होगी। जल्द ही जर्जर शौचालय बनाने के लिए निविदा निकाली जाएगा। वहीं साफ-सफाई जोड़ देते हुए कहा कि कचरा के ढुलाई करने वाले गाड़ियों में लाउड स्पीकर लगेगा। लाउड स्पीकर के माध्यम से शहर के लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जाएगा।
जल्द चालू होगा लाइट एंड साउंड
शहर के दक्षिणी दिशा में स्थित ब्रह्म सरोवर में पांच वर्ष पहले लाइट एंड साउंड नगर निगम ने लगाया है। लेकिन लाइट एंड साउंड कई माह खराब पड़ा है। ऐसे में लाइट एंड साउंड का चालू करने के लिए बैठक में निर्णय लिया गया है। खराब पड़े लाइट एंड साउंड के 45 लाख रुपये खर्च कर चालू करने के लिए निर्णय लिया गया है। इससे रात में शहर देखने में सुंदर लगे। इसे नियमित चलाने पर जोर दिया गया है।
स्वच्छता पदाधिकारी को मेयर ने सदन से किया बाहर, नगर आयुक्त ने कहा- शोकॉज करेंगे
आयोजित सशक्त स्थायी समिति के बैठक के दौरान मेयर ने स्वच्छता पदाधिकारी मोनू कुमार को सदन से बाहर निकाल दिया है। दरअसल बैठक के बीच मेयर ने नगर आयुक्त को अफसरशाही रवैया व पार्षदों से अभद्रता की शिकायत कर रहे थे, इस बीच स्वच्छता पदाधिकारी मोनू कुमार तर्क देने लगे। इसपर मेयर ने नाराज हुए और जमकर फटकारा और सदन से बाहर जाने को कहा। उन्होंने नगर आयुक्त से कहा कि ऐसे अधिकारी प्रोटोकॉल तक मैंनटेन नहीं करते हैं। नगर आयुक्त ने कहा शोकॉज करेंगे। मेयर ने कहा स्वच्छता पदाधिकारी काम से अधिक राजनीतिक कर रहे है। ऐसे में शहर के विकास बाधित हो रही है। बिना जरूरत सदन में बोलते है।
25 अप्रैल से विशेष स्वच्छता अभियान
शहर में स्वच्छता मुकम्मल बनी रहे, इसे लेकर नगर निगम काफी गंभीर है। सदन में समिति के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा बिना जन सहयोग से गया शहर स्वच्छ व सुंदर नहीं बन सकता। बैठक में निर्णय हुआ कि नगर निगम 25 अप्रैल से विशेष स्वच्छता महा अभियान की शुरुआत करेगी। इसके साथ रात्रि में विशेष फॉगिंग अभियान भी चलाया जाएगा।
बरसात से पहले सभी बड़े-छोटे नाला की होगी साफ-सफाई
आयोजित बैठक में सदन में समिति के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि 1 से 53 वार्डों में बरसात से पूर्व छोटे-बड़े सभी नालों की साफ सफाई पूरी करने का निर्णय लिया गया। नाला की साफ-सफाई मैन पावर और आधुनिक मशीनों से भी होगी।
सहायक व कनीय अभियंता अभियंता कामों में तेजी लाने का निर्देश
सदन में निगम में नए प्रतिनियुक्ति जेई और एई को कामों तेजी लाने का निर्देश दिया गया। मेयर ने कहा कि शहर के विकास से जुड़े कई काम अधूरे पड़े हुए है। जेई और एई निगम के सभी योजनाओं को ससमय पूरा नहीं कर रहे है। नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने सभी सहायक अभियंता व कनीय अभियंता को कामों पर तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि निगम का कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं ससमय पूरा होना चाहिए।
इन पर भी हुई चर्चा
शीघ्र 8 गोलम्बरो का सौंर्दयीकरण कार्य पूरा कराने का निर्देश। विस्तृत चर्चा के दौरान कई गोलम्बरो का कार्य पूरा हो गए हैं, शेष बचे कामों शीघ्र पूरा करने का निर्देश।
शहर में जाम से निजात के लिए अतिक्रमण मुक्त करने का नियमित अभियान
फेफिकेट टॉयलेट बनाने का निर्णय
चुना, ब्लीचिंग, फॉगिंग के लिए केमिकल खरीदने का निर्णय
शहर के अंधेरे इलाको में प्रकाश व्यवस्था मुकम्मल बनाने पर जोर
बुडको के द्वारा फेज-2 की तहत शहर के छूटे घरों को नल जल से जोड़ने का निर्णय