बोधगया जा रही 16 यात्रियों से भरी मिनी टूरिस्ट बस पलटी, 13 लोग घायल, 5 गंभीर

बिहार के कैमूर से एक बड़ी घटना सामने आई है. जहां एनएच 2 पर मोहनियां थाना क्षेत्र के बरौली के पास 16 यात्रियों से भरी मिनी टूरिस्ट बस पलट गई. इस घटना में 13 लोग घायल हो गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने डायल 112 और एनएचएआई के कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस और एनएचएआई की टीम ने 13 घायलों को उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में भर्ती कराया. पांच लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही.
दरअसल, शनिवार की सुबह तमिलनाडु के पर्यटकों की बस बोधगया जा रहा थी. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली की यात्रा के बाद पर्यटक बिहार के बोधगया जा रहे थे, तभी मोहनिया के बरौली के पास बस हादसे की शिकार हो गई. ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई, जिससे बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए मोहनिया के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि तमिलनाडु के पर्यटक भारत भ्रमण पर निकले हैं और इसी दौरान यह हादसा हो गया.