Movie prime

मोतिहारी में हुंडी कारोबारी से एक लाख से ज्यादा की लूट, फायरिंग कर अपराधियों ने मचाई दहशत

 

 पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने एक हुंडी कारोबारी के साथ लूटपाट की है. लगभग सवा लाख रुपये लूट की बात बतायी जा रही है. इस दौरान अपराधियों द्वारा दहशत फैलाने के लिए तीन राउंड फायरिंग भी की गई.

पुलिस व्यवसायी को गोली लगने से इंकार कर रही है, लेकिन व्यवसायी का एक हाथ जख्मी दिखाई दे रहा है. जख्म गोली का है या झोला छीनने के कारण हुआ है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

घटना घोड़ासहन रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के समीप का है. जिस कारण रेलवे पुलिस भी घटना की जांच में जुटी है. घोड़ासहन दक्षिणी पंचायत के चार नंबर वार्ड निवासी पीड़ित कारोबारी अजय कुमार उर्फ पप्पू ने बताया कि वह सुबह में एक बैग वाले झोला में पैसा लेकर बाइक से अपने कारोबार के लिए जा रहे थे. जब वह काली मंदिर के पास आए तो पहले से बाइक लगाकर खड़े दो से तीन अपराधियों ने उनका झोला छीनने का प्रयास किया.

अजय कुमार ने बताया कि झोला में सवा लाख से डेढ़ लाख रुपया था.घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है. घटना के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि घोड़ासहन रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पीछे रेल थाना क्षेत्र की घटना है.
 

News Hub