मोतिहारी के जिप सदस्य की हत्या की निंदा, गया में जिप अध्यक्ष-उपाध्यक्ष व सदस्यों ने जताया रोष, बोलें- त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा मुहैया कराएं सरकार
Jun 30, 2024, 11:23 IST

वहीं जिला पर्षद अध्यक्ष नैना कुमारी ने कहा कि पूर्वी चंपारण के जिला पर्षद सुरेश यादव की हत्या से हम सभी काफी दुःखी है। सरकार की ओर से मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा मिलना चाहिए। साथ ही साथ त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों के लिए सुरक्षा की व्यवस्था सरकार तो करें ही, उसके साथ-साथ आम लाइसेंस भी जारी करें। जिला पार्षदों कार्य जिला से लेकर पंचायतों तक होता है।
वहीं जिला पर्षद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव ने कहा कि जिस तरह सुरेश यादव की हत्या हुई। ये बिहार में दर्शाता है कि डबल इंजन के सरकार में सरकार अपराधियों के नकेल कसने में नाकाम है। जिला पर्षद पंचायत स्तर के बड़े जनप्रतिनिधियों में इसका स्थान होता है। ऐसे में इनका जान-माल की रक्षा की जवाब, सरकार की भी होती है। उन्होंने कहा कि मोतिहारी के मृतक जिला पर्षद सदस्य सुरेश प्रसाद यादव के परिजनों को सरकार 50 लाख मुआवजा दे और उनके परिवार को सुरक्षा भी मुहैया कराया जाए।

मौके पर जिला पार्षद श्वेता यादव, सुरेश यादव, अरविंद यादव, दिनेश कुमार गुप्ता सहित कई जिला पर्षद सदस्य मौजूद रहे।