Movie prime

मोतिहारी के जिप सदस्य की हत्या की निंदा, गया में जिप अध्यक्ष-उपाध्यक्ष व सदस्यों ने जताया रोष, बोलें- त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा मुहैया कराएं सरकार

 
गया। मोतिहारी के जिला पर्षद सदस्य सुरेश यादव की हुई हत्या की निंदा गया में जिला पर्षद सदस्यों ने की। जिला पर्षद अध्यक्ष नैना कुमारी के आवास पर सुरेश यादव की मौत पर शोक सभा आयोजित हुई। मौके पर जिप उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव सहित कई सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रंद्धाजलि दी।
वहीं जिला पर्षद अध्यक्ष नैना कुमारी ने कहा कि पूर्वी चंपारण के जिला पर्षद सुरेश यादव की हत्या से हम सभी काफी दुःखी है। सरकार की ओर से मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा मिलना चाहिए। साथ ही साथ त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों के लिए सुरक्षा की व्यवस्था सरकार तो करें ही, उसके साथ-साथ आम लाइसेंस भी जारी करें। जिला पार्षदों कार्य जिला से लेकर पंचायतों तक होता है। 
वहीं जिला पर्षद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव ने कहा कि जिस तरह सुरेश यादव की हत्या हुई। ये बिहार में दर्शाता है कि डबल इंजन के सरकार में सरकार अपराधियों के नकेल कसने में नाकाम है। जिला पर्षद पंचायत स्तर के बड़े जनप्रतिनिधियों में इसका स्थान होता है। ऐसे में इनका जान-माल की रक्षा की जवाब, सरकार की भी होती है। उन्होंने कहा कि मोतिहारी के मृतक जिला पर्षद सदस्य सुरेश प्रसाद यादव के परिजनों को सरकार 50 लाख मुआवजा दे और उनके परिवार को सुरक्षा भी मुहैया कराया जाए। 
मौके पर जिला पार्षद श्वेता यादव, सुरेश यादव, अरविंद यादव, दिनेश कुमार गुप्ता सहित कई जिला पर्षद सदस्य मौजूद रहे।
News Hub